साक्षरता बारहमासा अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)
साक्षरता फैलाओ, साक्षरता फैलाओ 752/9.7.95
साक्षरता फैलाकर अपने देश का भाग्य जगाओ-
1.साक्षरता जब फैलेगी तो, बढ़े देश का मान
खुशहाली कुछ और बढ़ेगी, गूंजेगा जयगान
नाच-नाचकर, झूम-झूमकर, खुशियों को फैलाओ
साक्षरता फैलाओ, साक्षरता फैलाओ-
2.साक्षरता हो अपनी भक्ति, साक्षरता हो शक्ति
साक्षरता से मिल सकती है, हमको सच्ची मुक्ति
तभी स्वतंत्रता दिवस हो सच्चा, सब साक्षर हो पाओ
साक्षरता फैलाओ, साक्षरता फैलाओ-
3.भले स्वतंत्रता मिल गई हमको, कैसे वह टिक पाए
जब अधिकांश निरक्षर नागरिक, कहीं न ये बिक जाए
आज करो संकल्प देश में, साक्षरता फैलाओ
साक्षरता फैलाओ, साक्षरता फैलाओ-