साक्षरता बारहमासा सितम्बर (विश्व साक्षरता दिवस)
साक्षरता का झंडा लेकर, आगे बढ़ते जाएंगे 753/9.7.95
साक्षरता का दिवस मनाकर, जागृति जग में लाएंगे-
1.आज करें संकल्प न कोई, रहे निरक्षर इस जग में
एक साथ बढ़ चलें न कोई, रहे अकेला इस मग में
फूल हों चाहे कांटे पथ में, फिर भी बढ़ते जाएंगे
साक्षरता का दिवस मनाकर, जागृति जग में लाएंगे-
2.शिक्षा सुलभ हो सब बच्चों को, बने योजना अब ऐसी
मिले दाखिला शालाओं में, फिर मजबूरी है कैसी
सबका जीवन रोशन हो हम, ऐसा दीप जलाएंगे
साक्षरता का दिवस मनाकर, जागृति जग में लाएंगे-
3.जिनको अवसर मिला नहीं है, उनको भी आगे लाएं
अक्षर-यात्रा ध्येय हमारा, यह समझाते जाएंगे
साक्षरता की मधुर वाटिका, फिर महकाते जाएंगे
साक्षरता का दिवस मनाकर, जागृति जग में लाएंगे-
4.साक्षरता अभियान अनूठा, इसकी शान बढ़े कैसे
सीधे-सच्चे सेवक हों जब, काम करें वे तन-मन से
साक्षरता की अभिलाषा को, और बढ़ाते जाएंगे
साक्षरता का दिवस मनाकर, जागृति जग में लाएंगे-