काव्यमय कथा-10 : कछुआ और खरगोश
एक दिवस खरगोश महाशय,
बोले कछुए राम से,
”बड़े सुस्त तुम कछुए भाई,
डरते दौड़ लगाने से.
कछुआ बोला, ”डरना कैसा!
आओ दौड़ लगाएं.”
इतना कहकर लगे दौड़ने,
तककर दाएं-बाएं.
पहले तेज़ दौड़कर सोया,
मस्ती से खरगोश,
धीरे चलकर कछुए जी ने,
रखा बनाए अपना जोश.
नींद खुली खरगोश की जैसे,
लगा दौड़ने भर-भर,
कछुआ पहले पहुंच गया था,
धीरे-धीरे चलकर.