गज़ल
बहुत से लोग दुनिया में अजब सा काम करते हैं,
मुहब्बत ज़िंदगी से है मगर जीने से डरते हैं,
==============================
रवायत इश्क की ना जाने कैसी है कि दीवाने,
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे मरते हैं,
==============================
कलाम उनका ज़माने तक ज़माना याद रखता है,
गज़ल में अपनी जो खून-ए-जिगर से रंग भरते हैं,
==============================
किनारे पर रूके तो हाथ में बस रेत आएगी,
खज़ाने उनको मिलते हैं जो दरिया में उतरते हैं,
==============================
नामुमकिन नहीं है कुछ भी थोड़ा हौसला रखो,
अगर हो आग सीने में तो पत्थर भी पिघलते हैं,
==============================
लज़्ज़त-ए-सफर बढ़ती है राहों की मुश्किलों से,
जो छालों से नहीं डरते वो मंज़िल पर पहुंचते हैं,
==============================
आभार सहित :- भरत मल्होत्रा।