19.मोर
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
रंग-बिरंगा पक्षी मोर,
सिर पर धारे सुंदर ताज,
पंखों पर प्यारे चंदोवे,
भारत को है इस पर नाज़.
खाता है यह कीड़े-मकोड़े,
कें-कें-कें-कें करता है,
जब छाएं अम्बर पर बादल,
नाच-नाच मन हरता है.
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
रंग-बिरंगा पक्षी मोर,
सिर पर धारे सुंदर ताज,
पंखों पर प्यारे चंदोवे,
भारत को है इस पर नाज़.
खाता है यह कीड़े-मकोड़े,
कें-कें-कें-कें करता है,
जब छाएं अम्बर पर बादल,
नाच-नाच मन हरता है.