33.सावन आया
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
सावन आया, सावन आया,
हरियाली है सावन लाया,
खुशियों से मन हर्षाने को
झूले लेकर सावन आया.
सूखी-प्यासी धरती की है,
सावन प्यास बुझाने आया,
खुशहाली का वाहक बनकर,
झूम-झूमकर सावन आया.
(बाल काव्य सुमन संग्रह से)
सावन आया, सावन आया,
हरियाली है सावन लाया,
खुशियों से मन हर्षाने को
झूले लेकर सावन आया.
सूखी-प्यासी धरती की है,
सावन प्यास बुझाने आया,
खुशहाली का वाहक बनकर,
झूम-झूमकर सावन आया.