अन्य बाल साहित्य

पहेलियाँ

1.

इधर-उधर ये भागता
बचने सबकी लात से
मिलता पर कोई नहीं
इससे मीठी बात से

उत्तर – फुटबॉल

 

2.

बहती रहती हर समय
नहीं किसी की नाक है
छूता भी कोई नहीं
हर कोई चालाक है

उत्तर – नाली

 

3.

लोहे से बनती सदा
हड्डी जैसा काम
इसके आगे कुछ नहीं
बोलो जल्दी नाम

उत्तर – छड़

 

4.

नजरों को रखना सही
इसका है संतोष
फिर भी कोई यदि बुरी
तनिक न इसका दोष

उत्तर – चश्मा

 

5.

चलती सबके साथ पर
नहीं मिलाती हाथ
नहीं करेगी बात तक
जितना फोड़ो माथ

उत्तर – परछाईं

*कुमार गौरव अजीतेन्दु

शिक्षा - स्नातक, कार्यक्षेत्र - स्वतंत्र लेखन, साहित्य लिखने-पढने में रुचि, एक एकल हाइकु संकलन "मुक्त उड़ान", चार संयुक्त कविता संकलन "पावनी, त्रिसुगंधि, काव्यशाला व काव्यसुगंध" तथा एक संयुक्त लघुकथा संकलन "सृजन सागर" प्रकाशित, इसके अलावा नियमित रूप से विभिन्न प्रिंट और अंतरजाल पत्र-पत्रिकाओंपर रचनाओं का प्रकाशन