गीत/नवगीत

ऊंचे उड़ना ठीक नहीं

वक्त की शाख पे बैठ कर, इतना इठलाना ठीक नहीं।
फितरत इसकी टूटना है, तेवर को बदलना ठीक नहीं।
ठोकर खाओ मजबूत बनो, हम भी किसी से कम है क्या
मिजाज ठोकरे मारने का, लगता कुछ ये ठीक नहीं।।
वक्त की शाख पे………… बदलना ठीक नही।

किस्तियां उनकी भी फंसी, जिसे नाज था नाखुदाई पर।
मर कर वो जिन्दा भी हुये, जिसे नाज था अपनी दुहाई पर।
देखो ये बसन्ती ऋतु आई है, फिर भी छाया विरानापन –
मिटटी में है दबे खजानेें, ऊंचे उड़ना ठीक नहीं।।
वक्त की शाख पे………….. बदलना ठीक नहीं।

मरे हकीमों की कहानी, ये कूंचे तुमको सुनाएंगे।
रोग मिटाने वालों के, कई रोग ये तुमको दिखाएंगे।
इल्म तुम्हारा अच्छा है, अंदाज हैं कुछ बदले बदले-
नदियों के तुम माहिर हो, समन्दर में जाना ठीक नहीं।।
वक्त की शाख पे…………. बदलना ठीक नहीं।

बेवफा वक्त है ये, इसपे क्या मै नाज करूं।
सूरज कभी न डूबे, तो दुनिया पे मै राज करूं।
कहीं नगर हैं बह जाते, कहीं धूल का राज दिखा-
अति बडी भयानक है, पत्थर को बहाना ठीक नहीं।।
वक्त की शाख पे………… बदलना ठीक नहीं।
-राज कुमार तिवारी (राज)

राज कुमार तिवारी 'राज'

हिंदी से स्नातक एवं शिक्षा शास्त्र से परास्नातक , कविता एवं लेख लिखने का शौख, लखनऊ से प्रकाशित समाचार पत्र से लेकर कई पत्रिकाओं में स्थान प्राप्त कर तथा दूरदर्शन केंद्र लखनऊ से प्रकाशित पुस्तक दृष्टि सृष्टि में स्थान प्राप्त किया और अमर उजाला काव्य में भी सैकड़ों रचनाये पब्लिश की गयीं वर्तामन समय में जय विजय मासिक पत्रिका में सक्रियता के साथ साथ पंचायतीराज विभाग में कंप्यूटर आपरेटर के पदीय दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है निवास जनपद बाराबंकी उत्तर प्रदेश पिन २२५४१३ संपर्क सूत्र - 9984172782