पुस्तकें
पुस्तकें पढ़ने के सुख का
कोई जवाब नहीं
जो कुछ भी न सिखा सके
ऐसी कोई किताब नहीं
महान लेखकों व महान विचारकों की रचनाएं
हम तक पहुंचाती हैं पुस्तकें
सही समझ बनाती हैं
समझदारी से भरी पुस्तकें
हमारी जानकारी का क्षेत्र
विस्तृत करती हैं पुस्तकें
ज्ञान और मनोरंजन का
असीम स्त्रोत हैं पुस्तकें
जीवन को
सुसज्जित करने वाले गुणों का
निस्सीम भंडार हैं पुस्तकें
सबसे आगे रहने की
उत्कट अभिलाषा
जाग्रत करती हैं पुस्तकें
सफल होने का विश्वास
मन में जगाती हैं पुस्तकें
सांस्कृतिक विरासत को
गहनता से समझाती हैं पुस्तकें
प्रेरणा का अजस्त्र स्त्रोत हैं
अनुभवों से ओतप्रोत हैं पुस्तकें
ज्ञान-विज्ञान का
अखंड भंडार हैं पुस्तकें
वास्तविक और काल्पनिक कहानियों का
विचित्र आगार हैं पुस्तकें
हमारी जानकारी का क्षेत्र
विस्तृत करती हैं पुस्तकें
शिखर तक पहुंचने के हेतु
सीढ़ी समान आवश्यक होती हैं पुस्तकें
नए-नए रास्तों को
अन्वेषित करती हैं पुस्तकें
नए-नए रास्तों पर
दृढ़तापूर्वक चलाती हैं पुस्तकें
देश-विदेश की सैर कराती हैं पुस्तकें
खुद से पहचान कराती हैं पुस्तकें
आनंद के झरने बहाती हैं पुस्तकें
प्रेम का सागर लहराती हैं पुस्तकें
सबसे अनमोल धन है
मानवता के लिए पुस्तकें
मानवता का श्रंगार हैं
रोचक, मनोरंजक व ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें.
किताब
किताब जिंदगी का एक अहम हिस्सा है.
किताब जीवन की हर सच्चाई निष्पक्ष बताती है.
किताब अकेले मन की तन्हाई दूर भगाती है.
किताब कठिनाइयों से लड़ना सिखाती है.
किताब सुनहरे ख्वाब बुनना सिखाती है.
किताब बुरे से अच्छा चुनना सिखाती है.
किताब जिंदगी को पढ़ना सिखाती है.
किताब क़िस्से कहानी गढ़ना सिखाती है.
किताब उदास मन को हंसा देती है.
जब टपके आँसू तो किताब मुस्कुरा देती है.
किताब इरादों में जान ले आती है.
खोया हुआ वापस इंसान ले आती है.
किताब मन-से-मन की भाषा है.
घोर निराशा में भी शेष आशा है.
किताब हौसलों की ऊंची उड़ान है.
किताब ही हमारी पहचान है.
किताब विचारों का आदान-प्रदान है.
किताब खुद से खुद की पहचान है.
किताब हर विजय की निहित नायिका है.
किताब ही सुरीली संगीत गायिका है.
किताब कागज नही कनक है.
किताब ही सृष्टि की जनक है.
किताब की अहमियत किताब से ही पूछो,
किताब में वृक्ष की अनोखी झलक है.