कविता

संगीत: कला और जीवन का संगम-सेतु

संगीत में वह कोमलता है,
जो पत्थर को मोम बना दे,
जो पर्वत को राई कर दे,
चट्टानों को चूरा कर दे.

संगीत में वह मादकता है,
जो मनुष्य को मानवता दे,
झूठे मद को चूर-चूर कर,
सच्चेपन से जीवन भर दे.

संगीत में वह सुंदरता है,
जो अग-जग को सुंदर कर दे,
सच्चे सौंदर्य की आभा से,
आभामय जगजीवन कर दे.

संगीत में वह है गंभीरता,
अंतस्तल में पैठ करे जो,
मानव की सद्प्रवृत्तियों को,
जगा-बढ़ाकर भला करे जो.

संगीत में वह मधुरता है,
अहि-कुरंग को मादिल कर दे,
बंजर में जो कुसुम खिला दे,
दुष्टों की दानवता हर ले.

संगीत कला के लिए कला है,
और कला जीवन के हेतु,
कला और जीवन का संगम,
सुगम करे शुभ संगीत-सेतु.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

2 thoughts on “संगीत: कला और जीवन का संगम-सेतु

  • राजकुमार कांदु

    आदरणीय बहनजी ! अति सुंदर रचना में आपने संगीत की कोमलता , मधुरता ,मादकता , सुंदरता व गंभीरता को बड़ी अच्छी तरह परिभाषित किया है । अति सुंदर रचना के लिए आपका हृदय से धन्यवाद !

  • लीला तिवानी

    गीतों के रंग न हो तो, नीरस है ये जीवन,
    सरगम के सुर न छिड़े तो, सूना है मन आंगन,
    हवाओं में संगीत है,
    लहरों में संगीत है,
    संगीत है बारिश की रिमझिम में,
    धड़कन में संगीत है,
    सांसों में संगीत है,
    संगीत है कुदरत के कण कण में,
    जब ताल से उठे,
    दिल की सदा कोई,
    हौले से ख्वाबों को
    सहला जाता है कोई गीत जब,
    घूम घूम बलखाते हैं ये दिल क्योंकि…
    संगीत दिलों का उत्सव है,
    संगीत दिलों का उत्सव है…उत्सव है…..

Comments are closed.