शिशुगीत

कैसे होते अच्छे बच्चे?

प्रश्न- क्या तुम हो जी अच्छे बच्चे? 
उत्तर- हां जी, हम हैं अच्छे बच्चे.
प्रश्न- क्या करते हैं अच्छे बच्चे?
उत्तर- ये करते हैं अच्छे बच्चे.

जल्दी सोते जल्दी जगते, सबसे पहले वंदन करते,
नित्य बड़ों के छूकर पैर, भलीभांति वे मंजन करते.

रोज नहाते अच्छे बच्चे, सुबह-सवेरे करें पढ़ाई,
नित्य समय पर जाते शाला, उनकी करते सभी करें बढ़ाई.
सुनते सबकी बात ध्यान से, अच्छी आदतें हैंअपनाते.
करते चोरी नहीं कभी भी, मेहनत से वो जी न चुराते.

नहीं सड़क पर कभी खेलते, रखें सड़क-नियमों का ध्यान,
अच्छे-अच्छे खेल खेलते, कभी न बनते वो बेईमान.

ठेलों वाली गंदी चीजें, कभी न खाते अच्छे बच्चे,
गंदे-गंदे खुले-कटे फल, कभी न खाते अच्छे बच्चे.

मात-पिता की सेवा करते, कभी न डरते अच्छे बच्चे,
काम करें वो खूब लगन से, सत्य बोलते अच्छे बच्चे.

प्रश्न- क्या तुम ऐसे बच्चे हो जी? 
उत्तर- हां जी, हम तो ऐसे बच्चे.
प्रश्न- क्या तुम अच्छे बच्चे हो जी?
उत्तर- हां जी, हम तो अच्छे बच्चे.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “कैसे होते अच्छे बच्चे?

  • लीला तिवानी

    अच्छी आदतों और अनुशासन वाले बच्चे अच्छे होते हैं. वे आज्ञाकारी और सुसंस्कारों वाले होते हैं.

Comments are closed.