विकलांग समाचार
15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर क्रिएट प्रोजेक्ट एवं डिसएबल्ड हेल्पलाइन इण्डिया द्वारा कुष्ठ एवं विकलांगता जागृति लाते हुए मनाया।
महोली तहसील के विकलांग जनसेवक व शिक्षाज्ञ अजय कुमार अवस्थी द्वारा संचालित शम्भू तपस्थली स्कूल में प्रदेश सचिव मोहित सिंह द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में विकलांगों के योगदान की जानकारी दी गई, साथ ही स्वतंत्रत भारत में विकलांगों की उपेक्षा पर भी चर्चा की गई और इसके पैम्फलेट बांट कर लोगो को जगरूक करने का कार्य किया गया।
समारोह के अंत में प्रदेश सचिव द्वारा कुष्ट रोग से पीड़ित लोगो/विकलांगो को उनके अधिकारों को पाने के लिए प्रोत्साहित किया कहा हमको डरने की जरूरत नही है सम सब मिलकर अपने अधिकार प्राप्त करेंगेऔर बच्चों को स्वच्छा जागरूकता वाले बोर्ड खेल भी बांटे गए जिसे सभी ने प्रसन्नता के साथ स्वीकार किया।
इस मौके पर कम्युनिटी डेवलपमेंट ओर्गनाइजर (cdo) अज़ीम खान क्रिएट प्रोजेक्ट भी उपस्थित रहे।