सामाजिक

साक्षरता बारहमासा: झीनी झलक- 2

                                  विश्व साक्षरता दिवस 8 सितंबर पर विशेष

साक्षरता बारहमासा
                              लेखिका- लीला तिवानी

 

आज हम आपको साक्षरता बारहमासा की झीनी झलक से परिचित करवा रहे हैं. यह एक तरह का गीतों से सुसज्जित कैलेंडर है. बारहमासा का अर्थ होता है, साल के 12 महीनों में से हर मास का गीत. यह साक्षरता बारहमासा हमने विशेष रूप से विश्व साक्षरता दिवस के उपलक्ष में लिखा था. इस साक्षरता बारहमासा की एक विशेषता यह भी है, कि इसके सभी गीत एक ही दिन लिखे गए थे. रविवार 9.7.95 को अलग-अलग धुनों और त्योहारों से संबंधित ये सभी गीत लिखे गए, फेअर किए गए और इनका साक्षरता कैलेंडर बनाया गया. इस सुंदर साक्षरता कैलेंडर के लिए बाजार से कुछ भी नहीं खरीदा गया, घर में उपलब्ध सामग्री से ही इसे सजाया गया. दूसरे दिन जब मैंने यह साक्षरता कैलेंडर अपनी प्रधानाचार्या को दिखाया, उनको यह साक्षरता कैलेंडर बहुत पसंद आया. वे उसी समय इस साक्षरता कैलेंडर को हमारे क्षेत्रीय शिक्षा विभाग कार्यालय में ई.ओ. को देकर आईं, जो कई सालों तक वहां सुसज्जित रहा. ई.ओ. ने मुझे बुलाकर शाबाशी भी दी. फिर तो ऐसे कई साक्षरता कैलेंडर बने, जो अलग-अलग जगहों को शोभित करते रहे. ये सभी धुनें त्योहारों के अनुरूप हैं. विश्व साक्षरता दिवस पर आप भी दो भागों में इस विशेष साक्षरता कैलेंडर या बारहमासा का लुत्फ़ लीजिए. प्रस्तुत है- साक्षरता कैलेंडर का दूसरा और अंतिम भाग-

 

 

साक्षरता बारहमासा जुलाई (विश्व जनसंख्या दिवस)

प्रभु हमें वरदान दो, प्रभु हमें वरदान दो (2)

जनसंख्या है बनी समस्या, साक्षरता-वरदान दो-
1.जनसंख्या विस्फोट से बढ़ रही, देश की जो आबादी
डर है आज या कल न बने ये, देश की खुद बर्बादी
कर पाएंगे तनिक नियंत्रण, साक्षरता का दान दो
प्रभु हमें वरदान दो, प्रभु हमें वरदान दो (2)
—————————————————————

 

साक्षरता बारहमासा अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)

साक्षरता फैलाओ, साक्षरता फैलाओ

साक्षरता फैलाकर अपने देश का भाग्य जगाओ-

 

1.साक्षरता जब फैलेगी तो, बढ़े देश का मान
खुशहाली कुछ और बढ़ेगी, गूंजेगा जयगान
नाच-नाचकर, झूम-झूमकर, खुशियों को फैलाओ
साक्षरता फैलाओ, साक्षरता फैलाओ-

——————————–

 

 

साक्षरता बारहमासा सितम्बर (विश्व साक्षरता दिवस)

साक्षरता का झंडा लेकर, आगे बढ़ते जाएंगे 
साक्षरता का दिवस मनाकर, जागृति जग में लाएंगे-

1.आज करें संकल्प न कोई, रहे निरक्षर इस जग में
एक साथ बढ़ चलें न कोई, रहे अकेला इस मग में
फूल हों चाहे कांटे पथ में, फिर भी बढ़ते जाएंगे
साक्षरता का दिवस मनाकर, जागृति जग में लाएंगे-
———————————————-

 

साक्षरता बारहमासा अक्तूबर (दिवाली)

मेरे देश में साक्षरता की, लहर चली है निराली 
साक्षरता के दीप जलाती, आई सुखद दिवाली-

1.घर का कोना-कोना साफ हो, चारों ओर सफाई
मन में भी हो साक्षरता की, सुंदर चटक सफाई
तभी लगेगा देश में सच्ची, आई सुखद दिवाली
साक्षरता के दीप जलाती, आई सुखद दिवाली-
————————————————-

 

साक्षरता बारहमासा नवम्बर (गुरु नानक जयंती)

प्रभुजी कर कृपा 
साक्षर सबको बनादे
1.तेरी कृपा से पत्थर तरते
साक्षर भी तर जाते
साक्षर सबको बनादे

—————————————————————-

 

साक्षरता बारहमासा दिसम्बर (क्रिसमस)

हे येशु हम तेरे बालक, जीवन धन सरसाओ

हे पावनघन दाता हम पर, साक्षरता बरसाओ-

1.बाधाएं कितनी भी आएं, हंसते-हंसते पार करें
दुःख हो चाहे सुख हो दाता, समता से हम वार करें
लिखना-पढ़ना-गिनना दाता, हम सबको सिखलाओ
हे पावनघन दाता हम पर, साक्षरता बरसाओ-
—————————————————-

 

साक्षरता का महत्त्व बताने वाले साक्षरता बारहमासा का संक्षिप्त परिचय आपके समक्ष प्रस्तुत है. आशा है आपको पसंद आया होगा. किसी पाठक को पूरा साक्षरता बारहमासा चाहिए, तो वे अपनी ई.मेल. हमें भेजकर पूरा साक्षरता बारहमासा मंगवा सकते हैं. 

हमारी ई. मेल है-

 

[email protected]

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “साक्षरता बारहमासा: झीनी झलक- 2

  • लीला तिवानी

    आज विश्व साक्षरता दिवस है. साक्षरता का महत्त्व बताने वाले साक्षरता बारहमासा का संक्षिप्त परिचय आपके समक्ष प्रस्तुत है. आशा है आपको पसंद आया होगा. किसी पाठक को पूरा साक्षरता बारहमासा चाहिए, तो वे अपनी ई.मेल. हमें भेजकर पूरा साक्षरता बारहमासा मंगवा सकते हैं.

Comments are closed.