चाँदनी सेठी कोचर को “आगमन” के मंच में सम्मानित किया !
8 सितम्बर, 2018 को आगमन ने अपना षष्टम स्थापना दिवस, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित किया जिसमे काव्य गोष्ठी, सम्मान समारोह एवं भाव कलश का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस प्रोग्राम के मुख्य अथिति .डॉ.कुंवर बेचैनजी , डॉ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी जी , श्री मंगल नसीमजी एवं डॉ.कीर्ति काले जी रही |कार्यक्रम की शुरुआत बहुत ही खूबसूरती से हुई ! आगमन के मंच पर ही पवन जैन और मुख्य अथिति .डॉ.कुंवर बेचैनजी ने चाँदनी सेठी कोचर जी को सम्मानित किया, चाँदनी जी “आगमन” समूह की दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष भी है ! चाँदनी सेठी कोचर आज की युवा लेखिका का , जिन्हे ही कुछ ही समय में काफ़ी नाम – सम्मान मिला है ! वह महिला और दलित लेखन में विशेष अभिरुचि रखती है ! कहानी , लघुकथा , कविता , आलेख आदि विभिन्न पत्र – पत्रिकाओं में उनकी रचनाएँ नियमित प्रकाशित होती है! चाँदनी जी लोकप्रिय ब्लागर, और श्रेष्ठ युवा रचनाकार के काफी सम्मान अपने नाम कर चुकी है ! आने वाले वक़्त में उनकी कहानियो की क़िताब आने वाली है ! जिसमे उन्होंने काफी अनछुहे पहलुओं के बारे में बात की है !