टप्पे भक्त-भगवान
गणेशोत्सव पर विशेष
भक्त भगवान
1.हम तेरे दीवाने हैं(2) 1.जो मेरे दीवाने हैं(2)
तू है शमा दाता, वे हैं शमा भक्तो,
हम तेरे परवाने हैं- हम उनके परवाने हैं-
2.हम तुझसे मिलने को(2) 2.जिन्हें मेरी तमन्ना है(2)
जैसे भी तू चाहे, कीर्तन करें न करें,
कीर्तन में आते हैं- वो मेरे प्यारे हैं-
3.क्या भेंट चढ़ाएं तुझे(2) 3.क्या करना चढ़ावे का(2)
जो भी पास प्रभु, भक्तों के प्यार से ही,
तुझसे ही पाते हैं- हम खिंचे चले आते हैं-
4.नर-तन भी तूने दिया(2) 4.जब इतना समर्पण है(2)
डोर संभालो प्रभु, फिर क्या चिंता तुझे,
हम तेरे हवाले हैं- रथ मेरे हवाले है-
5.कभी अंगना में आया करो(2) 5.आना-जाना भी ज़रूरी नहीं(2)
फुरSसSत ना हो जो तुम्हें, हाथ से काम करो,
हमको ही बुलाया करो- मेरी याद न भुलाया करो-
6.तुम जीते हम हारे(2) 6.कहीं भक्त नहीं हारें(2)
जैसे भी हैं तेरे हैं, (मेरे)दिल की सूची में,
इक बार तो कह देना- अपना नाम परख लेना-
आप सबको गणेशोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं.
बहुत सुन्दर भजन लीला बहन .
गणदेव तुम्हारी जय-जय हो-
गणदेव तुम्हारे चरणों में, हम नमन प्रेम से करते हैं
तेरी पूजा-अर्चा करने को हम सेवा नेम से करते हैं.