सच्ची खुशी
ऑस्ट्रेलिया के NSW में 9 मंजिली इमारत में रिपेयरिंग और रंग-रोगन का काम चल रहा था. बहुत-से मजदूर काम कर रहे थे. यों तो सभी मजदूर अपनी-अपनी Eskee लाते थे, जिसमें उनका नाश्ता, लंच, चाय-पानी-ठंडा सब कुछ होता था, क्योंकि यहां किसी को कुछ भी खिलाने-पिलाने का न तो रिवाज है, न किसी को कोई आशा ही होती है. सब अपने में मस्त हैं. एक परिवार में बेटी का जन्मदिन मनाया जाना था. बेटी से पूछा गया- ”रिंकी, आप अपने किन-किन दोस्तों को पार्टी पर बुलाओगी? उनके नाम और फोन नं. बताओ, ताकि मैं उनकी मॉम्स से चेक कर सकूं, कि कौन-कौन आ पाएगा.”
”मॉम, मैं किसी दोस्त को नहीं बुलाना चाहती.” रिंकी ने कहा. ”मॉम, उस दिन Labour Day है. उस दिन हम सबकी तो छुट्टी है, पर सारे मजदूर उस दिन भी काम करने आएंगे. क्यों न मैं उन सबके साथ अपनी खुशियां बांटूं?आप उन सबको निमंत्रित कर दीजिए, ताकि वे उस दिन हमारी खुशी में शामिल हो पाएं.”
शाम को रिंकी ने उन सबके सामने केक काटा. सबने मिलकर केक खाया, भोजन का आनंद लिया. सच्ची खुशी से सब सराबोर थे.
मित्रों, नाते-रिश्तेदारों, पड़ोसियों और भरे पेट वालों को तो उत्सवों में सभी बुलाते हैं. वे उत्सव के रंग-ढंग और साज-सज्जा देखने और तुलना करने में ही व्यस्त हो जाते हैं. जरूरतमंदों और जिनको रोज पकवान खाने को न मिलते हों, उनके साथ अपनी खुशी बांटने से उनको भी सच्ची और अपरिमित खुशी मिलती है. रिंकी ने ऐसा ही किया. शाबाश रिंकी.