कविता
बुझे दीपक से ज्योति माँगने कब कौन आता है
निशा घनघोर है चहुँ ओर
दिखाई कुछ नहीं देता
पथिक किस मार्ग पर जाएँ
सुझाई कुछ नहीं देता
निराशा व्याप्त है उर में
काल अश्रु बहाता है
बुझे दीपक से ज्योति माँगने कब कौन आता है
वंश-कुल, मान व संस्कार
की प्राचीरें ऊँची हैं
हर वैदेही के सम्मुख
हमने रेखाएँ खींची हैं
आज हर राम के भीतर
दशानन शीश उठाता है
बुझे दीपक से ज्योति माँगने कब कौन आता है
सहे मैंने युगांतर से
संसृति के घात-आघात
प्राण तो हर लिए तुमने
शेष केवल रहा श्लथ-गात
श्वासों का आरोह-अवरोह
जुगुप्सा ही जगाता है
बुझे दीपक से ज्योति माँगने कब कौन आता है
स्वार्थ की आँधी में घिरकर
कलुषित हुआ निष्कपट स्नेह
व्यंग्य के बाणों से बिंधकर
पंकिल हुई धवल सी देह
आशा का नन्हा-सा खग
विवशता से छटपटाता है
बुझे दीपक से ज्योति माँगने कब कौन आता है
आभार सहित :- भरत मल्होत्रा।