मेरे तजुर्बे उनकी उम्र से ज्यादा है पर उनकी उम्र का गुरूर नहीं जाता |
डाई करवा ली है बाल जो हो गए सफेद धूप में, बाल सफेद नहीं किए डायलॉग नहीं जाता ||
अपनी चलाना ,मनवाना, गलत हो या सही
यह बंधन, यह रस्में रीति रिवाज नहीं जाता ||
मेरे तजुर्बे ..
कब्र में बैठे साथी इंतजार कर रहे हैं हजूर
पर सांसों को बटोर के उल्टा सीधा बोलना नहीं जाता,
क्या जवाब दे अब ऊपर वाला ही यह काम करेगा
हमारा पराया धन पराया घर बोल बोल कर सताना नहीं जाता,
कुछ होते हैं एहसान फरामोश उनके लिए भी एक लाइन है
कितना भी कर दो ऐसों के लिए हमें क्या किया अब तक सुनाना नहीं जाता ||
मेरे तजुर्बे…
कभी हंसने का दिल करता है बहुत जोर जोर से जमाने में
पर सब पूछेंगे पागल हो गए हो क्या? यही बताना नहीं आता !!
कैसी दुनिया है ना होने देती है ना सोने देती है
और हम हैं कि उनको चिढ़ाने के लिए हम मुस्कुरा देते हैं
और सुनिए फिर सब कहते हैं कि इनका मुस्कुराना नहीं जाता ||
डॉ श्वेता वार्ष्णेय
बिसौली