स्त्री
अपने सपनों में से
अपनों के सपनों को बीन-बीन कर निकालती है।
स्त्री कुछ ऐसी ही रची गयी
जिन पे छत टिकी, उन दीवारों को संभालती है।
कहाँ गिने हैं दिन अपनी उम्र के उसने
मशगूल गिनने में है वो मुस्कान तुम्हारी।
फर्श पर चलते-चलते ही नाप ली है धरती
तुम्हें पकाने में रही शबरी कच्ची बन नारी।
तुम फेंक आना अपने गर्व को
जब जाओ उसके पास।
पैरों पे तुम्हें खड़ा करने को
वो इतनी ऊंची, आसमानों को भी खंगालती है।
उघाड़े बचपन ने भी तो शाहों के मुकुट ने भी
लिया है आश्रय उसी के दूध भरे वक्षों में।
पायी है जितनी निश्चिंतता गोद में उसकी
कहाँ था आराम उतना स्वर्ण-हीरे के कक्षों में?
ईश्वर से निकला था ईश्वर
योग-यज्ञ सम्पूर्ण हुआ।
होके सृजित हर युग में,
करती सृजन समझा जिसे मधुमालती है।