प्रसिद्ध साहित्यकार सोनी सुगंधा अनमोल रत्न सम्मान से अलंकृत
नई दिल्ली 25 सितंबर. अनमोल रत्न सेवा संस्थान का रजत जयंती समारोह मर्चेन्ट चेम्बर हाल कानपुर में बड़े उत्साह पूर्वक मनाया गया ।
इस अवसर पर प्रख्यात साहित्यकार, कवयित्री श्रीमती सोनी सुगंधा को अनमोल रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कौशल विकास मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डे एवं अध्यक्ष
महामंडलेश्वर स्वामी जी, संस्था के सचिव राधेश्याम मिश्र ने जमशेदपुर की प्रासिद्ध कवयित्री श्रीमती सोनी सुगंधा को उनकी उत्कृष्ट साहित्य सेवाओं के लिए “अनमोल रत्न” सम्मान से अलंकृत किया।
इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया ।
*जिंदगी चलती डगर है* का विमोचन
इस मौके पर संस्था के सचिव राधेश्याम मिश्र की नवीन कृति “जिंदगी चलती डगर है” का भी विमोचन किया गया।
तत्पश्चात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में ख्यातिनाम कवियों ने अपनी उम्दा रचनाओ से समारोह के चार चांद लगा दिए।
शिव ओम अम्बर का बेबाकी से किये संचालन ने कार्यक्रम को और बेहतरीन बना दिया।
— शम्भू पंवार