सिलवटें
“चद्दर की सिलवटों को तो ठीक किया जा सकता है,
जिंदगी की सिलवटों का क्या करें?
सिलाई की सिलवटों को तो ठीक किया जा सकता है,
रिश्तों की सिलवटों का क्या करें?
ग़ैरों की सिलवटों को तो ठीक किया जा सकता है,
अपनों की सिलवटों का क्या करें?
दुश्मनी की सिलवटों को तो ठीक किया जा सकता है,
दोस्ती की सिलवटों का क्या करें?
इनकार की सिलवटों को तो ठीक किया जा सकता है,
इकरार की सिलवटों का क्या करें?”
मन ने पूछा.
“सकारात्मकता अपनाएं
प्यार से सहलाएं
मुड़ें और मुड़ाएं
अपनापन बढ़ाएं
विश्वास बढ़ाएं.”
अंतर्मन से जवाब आया.