लघुकथा

विडम्बना

विडम्बना
*********
आँगन में खेलते बच्चों को श्यामा आवाज लगाती है ! चलो आओ खेलना बंद करो बच्चो !! देखो मैने भोजन में कुछ खास बनाया है | तीनो बच्चे माँ की आवाज सन खुशी खुशी दौड़ आते हैं |
माँ – माँ क्या बनाया है ? बहुत अच्छी सुगंध आ रही है ,मुन्नी बोल उठी ! चुप होकर बैठ जा किनारे पहले पहले तो मेरा राजा बेटा मुक्कू ही खाएगा |
मुक्कू बोला मुन्नी क्यों नहीं ?वो तो छोटी है और भूखी भी | मुझे तो तुमने कुछदेर पहले ही दूध जलेबी खिलायी थी……अभी मै नही खाऊँगा ! मुझे भूख नही |बड़की दीदी और मुनिया को खिला दो |
मुनिया को खिला दो बड़बड़ाती है
चुप चाप बैठ ! बड़ा आया भूँख नही है . . . . …
खाएगा नहीं तो ताकत कहाँ से आएगी | तुझे बडे होकर बड़ा काम करना है |आ बैठ तुझे अपने हाथो से खिलाती हूँ | इन दोनो का क्या बडी होकर खाना पकाना और घर बार ही तो देखना है |
माँ !!! मुझे भी भूख लगी है सुबह नाश्ता भी नही किया था बड़की बोली | मुकुआ की सुबह की थाली का बचा तो पहले खा ले भूख बाकी रहे तो रसोई से लेलेना |
मुन्नी अपलक अपने भाई को देख रही थी और सोंच रही थी काश माँ मुझे भी अपने हाँथो से खिलाती | एक प्र्श्न उसके जहन में उभरा क्या मैं परायी हूँ ?अनायास ही वह पूछ बैठी . . . . माँ मुझे कहाँ से लायी हो और भाई को कहाँ से लायी ?
ये क्या पूछ रही है रे मुनिया ? बताओ ना माँ . . बताओ . . .
अरे दोनो को ही भगवान देवे है पगली | भगवान ने पहले तेरे भाई को मेरी गोदी में डाला फ़िर तुझे ; तभी तो तू छोटी है |जब भगवान ही दोनो को देवे है तो फिर तू मुक्कू और हममे भेद काहे करती है |मुक्कू को स्वादिस्ट भोजन देती और हमे बासी भोजन देती है | तू मुझे अपने हाथ से क्यों नही खिलाती ? ? ? ? ?बोल न माँ बता न माँ कुछ तो बोल मै भी तो तेरी बिटिया हूँ और माँ कह कर बुलावे हूँ फ़िर क्यों तुम्हारे प्यार को तरसती हूँ| बोलो ना माँ . . . बोलो मुन्नी कंधे को हिलाती
माँsss बताओ ना••
किन्तु कोई उत्तर नहीं मिलता |आँखों में आँसू लिए
मासूम मुन्नी मौन हो माँ को एकटक देखे जा रही थी |
©मंजूषा श्रीवास्तव’मृदुल’

*मंजूषा श्रीवास्तव

शिक्षा : एम. ए (हिन्दी) बी .एड पति : श्री लवलेश कुमार श्रीवास्तव साहित्यिक उपलब्धि : उड़ान (साझा संग्रह), संदल सुगंध (साझा काव्य संग्रह ), गज़ल गंगा (साझा संग्रह ) रेवान्त (त्रैमासिक पत्रिका) नवभारत टाइम्स , स्वतंत्र भारत , नवजीवन इत्यादि समाचार पत्रों में रचनाओं प्रकाशित पता : 12/75 इंदिरा नगर , लखनऊ (यू. पी ) पिन कोड - 226016