हुनर सीख लो
बांटने से विद्या बढ़ती है विद्या को बांटने का हुनर सीख लो,
अन्न-धन को भी बांटने का हुनर सीख लो,
मान-सम्मान को बांटने का हुनर सीख लो,
प्रेम-प्यार को बांटने का हुनर सीख लो,
दूसरों की खुशी में खुद की खुशी देखने का हुनर सीख लो,
सृष्टि का एक नियम है,
जो बांटोगे वही आपके पास बेहिसाब होगा,
इसलिए जो खुद के लिए चाहो, उसे बांटने का हुनर सीख लो.
जीवन एक चुनौती है- इसका साहस से मुकाबला करें,
जीवन एक उपहार है- इसे स्वीकार करें,
जीवन एक कष्टमय सागर है- इसे पार करें,
जीवन एक खेल है- इससे खेलें,
जीवन एक रहस्य है- इसे उजागर करें,
जीवन एक कर्त्तव्य है- इसे निभाएं,
जीवन एक गीत है- इसे गुनगुनाएं,
जीवन एक अवसर है- इसे हासिल करें,
जीवन एक यात्रा है- इसे पूरा करें,
जीवन एक प्रतिज्ञा है- इसे निभाएं,
जीवन एक पहेली है- इसे सुलझाएं,
जीवन एक उद्देश्य है- इसे हासिल करें.