होली मनाओ रे
होली रंगों का त्योहार,बड़ा शानदार
लाया खुशियाँ अपार
मिलकर मनाओ रे-होली आई रे ।
आई बसंत बहार, करके सोलह श्रृंगार
रंगों से सरोबार, पड़े सतरंगी फुहार
मिलजुल बनाओ रे रंगोली।
देखो होली के रंग, मन में जागी उमंग
छोरी-सखियों के संग
भर-भर मारे पिचकारी, होके निःसंग
भीगी सबकी चुनरिया चोली रे
खेलो मिलके सब होली रे
रंगोली सजाओ रे, होली सब मिलकर मनाओ रे।
देखो छोरी के गाल,
साथ उड़ता गुलाल
हुआ रंग लालों-लाल
हुए होंठ गुलाबी, हुए नयन शराबी
आई मस्तों की टोली, मनाएँगे हम होली
नाचें होकर मस्त हमजोली।
थोड़ी पीकर के भंग, होके मस्त मलंग
मचाएं हुड़दंग,बाजें ढोल-मृदंग
उड़ाएं गुलाल,खूब किया है धमाल
हुए मदहोश, रहा न कोई होश
मनाओ रे रल मिल होली,
सजाओ रे रंगोली
होली है भई होली है।
यह होली का त्योहार, आए बार-बार
बहे प्रेम की बयार, छाई रंगों की बहार
होली मिलकर मनाओ रे।
सब मिलकर गले, भूलो शिकवे-गिले
एक दूसरे के हो जाओ रे
होली मनाओ रे।।।
-कृष्ण सिंगला
कृष्ण सिंगला
बहुत अच्छी कविता ! उनका जय विजय में स्वागत है।
नवोदित कवि कृष्ण सिंगला भाई की जय विजय में यह पहली कविता है.