मुस्कुराइए
मुस्कुराइए,
कि मुस्कुराने से आपकी आवाज की खनक भी खनकती है,
मुस्कुराइए,
कि मुस्कुराने से बिना पायल के ही आपकी चाल की झनक भी झनकती है,
मुस्कुराइए,
कि मुस्कुराने से आपकी आंखों की चमक भी चमकती है,
मुस्कुराइए,
कि मुस्कुराने से सकारात्मक ऊर्जा की मिकदार बढ़ती है,
मुस्कुराइए,
कि मुस्कुराने से पास आते हुए कोरोना के
डरकर पतली गली से खिसकने की झलक मिलती है.
मुस्कुराइये,
कि मुस्कुराने से आपके व्यक्तित्व भी चमकते हैं,
मुस्कुराइये,
कि मुस्कुराने से आपसी रिश्ते भी महकते हैं,
मुस्कुराइये,
कि मुस्कुराहट की चमक में दुख-कष्ट-क्लेश-कोरोना भी दूर खिसकते हैं.
“डर के आगे जीत है.” इसलिए कोरोना से डरिए मत, मुस्कुराकर उसका सामना कीजिए. पहले से ही बचाव के लिए सावधानियां बरतें, तो कोरोना पास आएगा ही नहीं.
मुस्कुराइये,
कि मुस्कुराने से आपके व्यक्तित्व भी चमकते हैं ,
मुस्कुराइये,
कि मुस्कुराने से आपसी रिश्ते भी चमकते हैं ,,,
मुस्कुराइये,
कि मुस्कुराहट की चमक में दुख-कष्ट-क्लेश-कोरोना भी दूर खिसकते हैं