गीत/नवगीत

कोशिशें

खुशी की बात है खुशियां दूर तक महक लुटाती हैं
कि बुलबुल आशियां से आसमां तक उड़ती जाती है-

किरण दीपक की कहती है पतंगों से चले आओ
किरण सूरज की चुपके-से चमक छितराती जाती है-

महक फूलों की कहती है ये भौंरों से चले आओ
महक बगिया की चुपके-से महक बिखराती जाती है-

ललक बदरी की कहती है प्रेमियों से चले आओ
ललक बादल की चुपके-से नेह बरसाती जाती है-

कोशिशें मानव को कहती है कि कोशिश करते ही आओ
कोशिशें मानव की अक्सर सफल करवाती जाती है-

(तर्ज- चमन में रहके वीराना मेरा दिल होता जाता है——–)

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

3 thoughts on “कोशिशें

  • मनमोहन कुमार आर्य

    कविता पढ़ी। बहुत अच्छी लगी। वेदो में मनुष्य का एक नाम क्रतो बताया है। इसका अर्थ कर्म करने वाला प्राणी व मनुष्य है। वस्तुतः वही कर्म कर्म हैं जिससे किसी सज्जन पुरुष व स्त्री को लाभ होता है, हमारा समाज उन्नति करता है और देश मजबूत बनता है। नमस्ते जी। सादर।

    • लीला तिवानी

      प्रिय मनमोहन भाई जी, यह जानकर अत्यंत हर्ष हुआ, कि कोशिशें’ कविता आपको बहुत अच्छी लगी. लॉकडाउन के चलते कुछ कागजों की उल्टा-पलटी करते यह रचना हाथ आ गई, प्रस्तुत कर दी. आपकी आध्यात्मिक प्रतिक्रिया ने मन को भावविभोर कर दिया. रचना का संज्ञान लेने, इतने त्वरित, सार्थक व हार्दिक कामेंट के लिए हृदय से शुक्रिया व धन्यवाद.

  • लीला तिवानी

    कोशिशें ही मेहनत करवाती हैं,
    कोशिशें नए अनुसंधान करवाती हैं,
    कोशिशें सेल्फ लॉकडाउन करना सिखाती हैं,
    कोशिशें ही कोरोना से लड़ने हेतु नई ऊर्जा का संचार करवाती हैं,
    कोशिशें मानव को जगाती हैं,
    कोशिशें ही कोरोना को भगाती हैं,

Comments are closed.