हे ईश्वर ! अब दया करो
हे ईश्वर ! अब दया करो ,
तुम मुझे जन्म दिये हो ,
मै तेरा अनबुझ बालक हूं ,
तेरे द्वार मै आया हूं ,
हे ईश्वर ! अब दया करो ,
तुम मेरे दुखों को हरते ,
तुम मेरे सुखों को देते ,
तुम्हीं मेरे पालनहारी हो ,
हे ईश्वर ! अब दया करो ,
तुम्हारे ही पर यह जीवन चलता ,
तुम्ही पर यह पृथ्वी टिका है ,
तुम जगत के रखवाले हो ,
हे ईश्वर ! अब दया करो ,
तुम्हीं वायुमंडल को बनाये ,
तुम्हीं पेड़-पौधों को बनाये ,
तुम्हीं इस जगत का अस्तित्व रखे हो ,
हे ईश्वर ! अब दया करो ,
तुम्हीं विज्ञान को जन्म दिये ,
तुम्हीं साहित्य को अर्पण किये ,
तुम्हीं दुनिया-जहान बनाये ,
हे ईश्वर ! अब दया करो ,
तुम्हीं कलयुग,द्वापर,त्रेता,सतयुग बनाये ,
तुम्हीं 12 महीना, 7 दिन बनाये ,
तुम्ही जाति- धर्म बनाये ,
हे ईश्वर ! अब दया करो ,
तुम्हीं मंदिर, मस्जिद , चर्च , गुरुद्वारा बनाये ,
तुम्हीं हिंदू, मुस्लिम, सिख , इसाई बनाये ,
सबके दिलो मे ईश्वर की भक्ति जगाये ,
हे ईश्वर ! अब दया करो !