जीवन
मैं भी कितना अजीब हूं
क्या क्या विचार करता हूं
जाने ये विचार आते कहां से
यह जीवन क्या है
क्या केवल अपने लिया जीना
दूसरे की भावना को न समझना
यह कैसा जीवन
कुछ समय जीना
फिर गुल हो जाना
फिर आना
फिर जाना
क्या ये आना जाना ही जीवन है
इस आने जाने के चकरव्यूह में फंसा हूं
एक अभिमन्यु की तरह
बड़े बड़े महारथियों से घिरा
कैसे कर पाऊं उनका मुकाबला
एक तरफ मोह से लड़ना है
उससे लड़ता हूं तो काम आ जाता है सामने
काम से बचता हूं तो लोभ का वार सहना पड़ता है
इन सबसे लड़ता हुआ अंत में
मैं शहीद हो जाता हूं
ब्रजेश