शिक्षक और आरटीआई यूजर
इसके साथ ही वह देशभर के सभी हिंदी समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में शिक्षा संबंधी और इतर समस्याओं, सुझावों को लेकर संपादक के नाम पत्र यानी Letters to the Editor भी प्रकाशनार्थ नियमितरूपेण भेजते रहा हूँ, जो 10,000 से ऊपर की संख्या में छपा भी है, इस संबंध में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को लेकर मेरा नाम (Sadanand Paul) गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज़ है । पत्रों के प्रकाशन से शैक्षिक समस्याओं का जल्द ही निपटान हो जाता है तथा मेरी इन उपलब्धियों से छात्र भी उत्प्रेरण पाकर इस मोबाइल की फंतासी युग में भी लेखनशैली सुदृढ़ कर पाते हैं ।
●अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन
1. हिंदी का पहला ध्वनि व्याकरण
2. आगामी अभाज्य संख्यायों यानी Prime Numbers को जानने की आसान विधि,
3. सबसे आसान अंकगणितीय सूत्रों की खोज पर University of Kerela से प्रशंसित,
4. पद्म सम्मानों पर विश्लेषणात्मक अध्ययन,
5. क्या महात्मा गाँधी पर पहला कॉपीराइट रिसर्च Copyright Office, Ministry of HRDD, Govt. of India
6. भूकम्प पर शोध प्रस्तुत करनेवाला पहला civilian.
●राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशन
1. पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद ISBN 9789385769115,
2. लव इन डार्विन नाट्य पटकथा ISBN 9789385769122,
3. हिंदी फ़िल्म भूतनाथ रिटर्न्स के मूल नाट्य पटकथा लेखन,
4. 70 से अधिक स्वखोजित लोकगाथाओं का पंजीयन Nalanda Open University, Patna.
●राज्य स्तर पर प्रकाशन
1. कटिहार जिला स्थापना दिवस स्मारिका ‘कटिहार विहंगम’ का शब्द-संयोजन (सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, पटना),
2. साहित्यिक पत्रिका अर्य संदेश का सह सम्पादन ISSN 2277 4084,
3. लोकगाथाओं में इतिहास और कल्पना शोध पांडुलिपि प्रकाशन अनुदान योजनान्तर्गत चयनित, मंत्रिमंडल सचिवालय राजभाषा विभाग, बिहार सरकार, पटना ।