राजकपूर की पुण्यतिथि
हिंदी फिल्म के सिरमौर राजकपूर के फ़िल्म का गाना “सिर पर लाल टोपी ‘रूसी” तब के दशकों में भारत और रूस — दोनों देशों में काफी लोकप्रिय हुआ था । तब रूस (सोवियत संघ) में पंडित नेहरू जी लोकप्रिय थे और आजकल नरेंद्र भाई मोदी वहाँ लोकप्रिय हैं।
वर्ष 2017 में जिसतरह से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय प्रधानमंत्री की अगवानी किए, न केवल काबिलेतारीफ़ है, बल्कि हाल के वर्षों में पड़ी थोड़ी-बहुत मतभेदों की धूल झड़-सी गई है । लाल कालीन, लाल टोपी, वरन मोदी जी के लिए सबकुछ लाल ही लाल है वहाँ ! हमें रूस से घनिष्ठता रखनी ही चाहिए।
जिसतरह से चीन की कुनियति भारत के प्रति बन गयी है, ऐसे में रूस से हमारी पुनर्निकटता स्वाभाविक है । वैसे भी रूस हमारे स्वाभाविक मित्र सदियों से है । जमा हुआ बर्फ पिघल चुकी है । इसलिए दूसरे कार्यकाल की प्रथम विदेश यात्रा मालदीव नहीं, अपितु मोदी जी को रूस की यात्रा करने चाहिए !