संवाद होना चाहिए
“संवाद होना चाहिए”
◆◆◆◆◆◆◆◆◆
देश पर मेरे नहीं अपवाद होना चाहिये |
देश मेरा हर तरह आबाद होना चाहिये |
रोग के डर से घरों में कैद हो हम रह गये,
जीतने की युक्ति कर आज़ाद होना चाहिये |
छोड़ जैविक शस्त्र दुनिया पर खड़ा इतरा रहा,
मुल्क वो दुनिया में अब बर्बाद होना चाहिये |
देश जिससे हो सबल वह यत्न करने हैं हमें,
इस लिए मिल बैठ कर #संवाद_होना_चाहिये |
बैर अपनो से भुला कर प्रेम का दरिया बहा,
आपसी रिश्तों में मधुरिम स्वाद होना चाहिये |
आत्म बल से जीत कर हर जंग हम दिखलाएंगे,
जीत के हित हौंसला उन्माद होना चाहिये |
वाद हो प्रतिवाद हो संवाद हो हर मोड़ पर,
पर दिलों में प्रेम और आह्लाद होना चाहिये |
है विषमता की लहर पर देश मेरा एक है,
विश्व में जय हिंद का प्रह्लाद होना चाहिये |
हो मृदुलता हर तरफ सद्भावना फलती रहे,
हर गली में जश्न का रूदाद होना चाहिये |
सत्य संग संकल्प दृढ़ हो तो कभी डरना नहीं,
हों मुसीबत लाख मन फौलाद होना चाहिये |
भावनाएँ मिट न जाएँ इस लिये कहती ‘मृदुल’-
छल कपट पर इस लिये प्रतिवाद होना चाहिये |
दूर हो जिससे हो बुराई वाद होना चाहिये |
धर्म रत निष्पक्ष हर #संवाद_होना_चाहिये |
मंजूषा श्रीवास्तव’मृदुल’
लखनऊ
मौलिक रचना