समय चक्र
दिन, सप्ताह, मास, वर्ष तो प्रथम सभ्यता प्रतीक है ,
यूरेशिया या रोम-रोम अपभ्रंश , भारतवर्ष से दिक् है।
चैत्र जहाँ मार्च माह, सम्राट मार्स वा मार्च थे युद्ध-देवता ,
अप्रैल है वैशाख अमोनिया-एपरिट , है प्राक् शुद्ध देवता।
हिंदी – अँग्रेजी की साम्यता में, विक्रमी ईस्वी सन् है ,
एटलस-तनुजा-रूप मई है जेठ, तो मैया की तन – मन है।
जून गर्मी आषाढ़ ईर्ष्या , जूनो ज़ुपिटर की पत्नी थी ,
हिज़री क्या ? मुहम्मद की मक्का से मदीना भी मणि थी।
सावन-सुहावना जुलाई माह, जुलियस सीज़र के नाम पर ,
शेक्सपियर-अभिज्ञान शाकुन्तलम् या बच्चन के काम पर।
अगस्त आगस्ट्स भादो, कुंआर सेप्टेम्बर सप्तमवर था,
अष्टमवर कार्तिक अक्टूबर, अगहन नाम नवमवर था।
दशम् पूस दशमवर भाई, माघ जेनस बेन जनवरी थी,
मासांत भोज फेबुआ कारण,फागुन बहन की फ़रवरी थी ।