जनसंख्या नियंत्रण हेतु आदर्शतम स्थिति !
बता दूँ, मेरी 2 बहन 40 और 37 वर्ष की है, अविवाहित हैं । मैं खुद 46 वर्ष में भी अविवाहित हूँ । ऐसे उदाहरण मेरे यहाँ कई हैं ! संसार में जो आया हूँ, सिर्फ संतान पैदा करने के लिए नहीं न ! अपने ही रज-वीर्य के बच्चे हो, ऐसा क्यों ? ‘गोद’ भी लिए जा सकते हैं, क्यों ? अव्यावहारिक ही सही, किन्तु जनसंख्या नियंत्रण के लिए यह नियम बने और सख़्ती से अनुपालन हो !
आपका सुझाव अव्यावहारिक है। 35 वर्ष से बड़ी उम्र में माँ बनना खतरनाक होता है।
शुभ दिवस सर💞
मैं भी तो वही कह रहा हूँ, जब माँ नहीं बनेगी या देर से एक संतान लिए माँ बनेगी, तभी तो जनसंख्या नियंत्रण हो पाएगी ! सुझाव अव्यावहारिक है, किन्तु अब तो एकमात्र विकल्प है, क्योंकि 50 से अधिक वर्षों से परिवार नियोजन कार्यक्रम, यथा- नलबंदी, नसबंदी, कॉन्डोम इत्यादि के प्रयोग असफल ही रहे हैं !
बता दूँ सर, मेरी 2 बहन 40 और 37 वर्ष की है, अविवाहित हैं । मैं खुद 46 वर्ष में भी अविवाहित हूँ । ऐसे उदाहरण मेरे यहाँ कई हैं ! संसार में जो आया हूँ, सिर्फ संतान पैदा करने के लिए नहीं न ! अपने ही रज-वीर्य के बच्चे हो, ऐसा क्यों ? ‘गोद’ भी लिए जा सकते हैं, क्यों ? अव्यावहारिक ही सही, किन्तु जनसंख्या नियंत्रण के लिए यह नियम बने और सख़्ती से अनुपालन हो !
सादर।