समाधि
पलकों को बंद कर
जब मैंने झाँका अपने अंदर
शांत ह्रदय में प्रकाश की
एक लौ नज़र आई
चमक रही थी एक चाँदनी
चहुँ ओर
और गहराई में जब गया मन
चारों और अथाह जल ही जल
जल और क्षितिज का मिलन
होते पाया
छिटक रही थी प्रकृति की
अनुपम छटा
कहीं नील वर्ण
कहीं केसरिया
चारों और शांति ही शांति
पिन ड्रॉप साइलेंस
मन न करता इससे
आने को बाहर
आंखे बन्द कर
चुपचाप बैठा रहूं यूंही
डूब कर इसमें हो रही
अनुभूति आंनद की
जैसे लग गई हो
समाधि
एक ऐसा क्षण
जिससे बाहर आने की
नहीं थी कोई चाह
*ब्रजेश*