सतरंगी समाचार कुञ्ज-27
आप लोग जानते ही हैं, कि ‘सतरंगी समाचार कुञ्ज’ में सात रंगों के समाचार हम लिखते हैं, शेष रंगों के समाचार कामेंट्स में आपकी-हमारी लेखनी से लिखे जाएंगे. आइए देखते हैं इस कड़ी के सात रंग के समाचार. इस कड़ी में सब कुछ अनूठा.
1.अनूठा बबल-
आओ ‘बबल’ बनाएं
यह कोरोना से पहले का नॉर्मल दौर तो नहीं, लेकिन नॉर्मल से एक कदम पहले वाली स्थिति बहाल करने का जरिया जरूर बन रहा है। हालांकि हवाई यात्राओं और क्रिकेट मैच के संदर्भ में उपयोग किए जा रहे इस एक शब्द के अर्थ काफी अलग-अलग हैं।
साफ है कि यह फ्री मूवमेंट जैसी स्थिति नहीं है। न तो क्रिकेट खिलाड़ी कोरोना से पहले के सुनहरे दिनों वाला थ्रिल महसूस कर सकते हैं, न ही एक से दूसरे देश को जा रहे लोग। आज के हालात में यह संभव नहीं है और उचित भी नहीं है। फिर भी ‘बबल’ के अंदर अधिकतम सुरक्षा के साथ कारोबार शुरू हो रहा है। खेल आखिर हो रहा है, उड़ानें शुरू हो गई हैं। प्रयोग सफल रहा तो इसी बबल व्यवस्था को बॉलिवुड, टीवी सीरियल, मॉल, होटल इंडस्ट्री आदि क्षेत्रों में भी लागू करते हुए हम धीरे-धीरे हालात को एक हद तक कामकाजी बनाने की ओर बढ़ेंगे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए लगाए गए सख्त बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा एक अधिकारिक चेतावनी दी गई।
2.अनूठा मैच-
साउथ अफ्रीका में क्रिकेट का अनूठा मैच आज- कब, कहां देखें लाइव मैच
साउथ अफ्रीका में आज यानी 18 जुलाई को एक ऐसा क्रिकेट मैच खेला जाएगा, जिसमें एकसाथ 3-3 टीमें खेलती दिखेंगी। यह मैच कोविड- 19 (Covid- 19) खिलाफ फंड इकट्ठा करने के मकसद से खेला जाएगा। इस मैच में एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक जैसी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी खेलेते दिखेंगे।
क्रिकेट मैदान पर आज एक साथ खेलती दिखेंगी 3 टीमें, 6-6 ओवर की दो पारियां
पूरे मैच में फेंके जाएंगे कुल 36 ओवर, 18 ओवर बाद मैच में लिया जाएगा ब्रेक
एक टीम में 8 खिलाड़ी, 7 विकेट गिरने पर 8वां बल्लेबाज अकेले भी कर सकेगा बैटिंग
सोलिडेरिटी कप के तहत कोविड- 19 के खिलाफ फंड के लिए है यह चैरिटी मैच
3.अनूठा खिताब-
बहन को बचाने कुत्ते से लड़ा, लगे 90 टांके, 6 वर्षीय बच्चे को मिला ‘बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन’ का खिताब
अमेरिका के मात्र 6 वर्ष के ब्रिजर वॉकर को मानद बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन का खिताब मिला है। यह अवॉर्ड खुद वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल ने घोषित किया है। इस बच्चे ने एक खूनी संघर्ष में कुत्ते से अपनी बहन को बचाया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था।
4.अनूठा ऐस्टरॉइड-
इस Asteroid पर मौजूद पूरी दुनिया से ज्यादा दौलत!
अमेरिका की स्पेस एजेंसी NASA (नैशनल ऐरोनॉटिक्स ऐंड स्पेस ऐडमिनिस्ट्रेशन) एक ऐस्टरॉइड (Asteroid) पर एक स्पेस रोबॉट भेजने का प्लान बना रही है। खास बात यह है कि जिस ऐस्टरॉइड पर यह रोबॉट भेजा जा रहा है उसका मूल्य पूरी दुनिया की इकॉनमी से भी ज्यादा होने का दावा किया गया है। Psyche नाम का एयरक्राप्ट Asteroid 16 Pysche पर अगस्त 2022 में भेजे जाने का प्लान है। इसके लिए अब एक डिजाइन रिव्यू को भी पास कर दिया गया है।
5.अनूठा प्रोटोकॉल-
क्या है जैव-सुरक्षित वातावरण प्रोटोकॉल? जिसे तोड़ने पर जोफ्रा आर्चर को मिली बड़ी सजा
England vs West Indies Test series, What Is A Bio-Safe Environment: जोफ्रा आर्चर को जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।
जोफ्रा आर्चर पर बायो प्रोटोकॉल तोड़ने की वजह से बड़ी गाज गिरी है, उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर कर दिया गया है
वह साउथैम्पटन से लौटते समय बीच में ब्राइटन में अपने घर चले गए थे, जो जरूरी जैव सुरक्षित प्रोटोकॉल का उल्लंघन है
जोफ्रा आर्चर को अब पांच दिन तक क्वॉरंटीन पर रहना होगा और इस दौरान उनके कोविड-19 के लिए दो टेस्ट होंगे.
6.अनूठी ऑफर-
Anurag Tiwari Cornell: मिसाल बना किसान का बेटा, अमेरिकी यूनिवर्सिटी से पढ़ने का ऑफर
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के अनुराग तिवारी ने एक मिसाल कायम की है। उनके पिता किसान हैं। उनको अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटियों में से एक कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में पढ़ने का ऑफर मिला है।
7.अनूठा परिणाम-
कोरोना को गंभीरता से नहीं ले रहे थे राष्ट्रपति——ब्राजील के राष्ट्रपति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव———मास्क न पहनने का परिणाम———-
ब्राजील के राष्ट्रपति Jair Bolsonaro का Coronavirus टेस्ट पॉजिटिव निकला
Brazil President Jair Bolsonaro Coronavirus Infection: ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो कोरोना वायरस इन्फेक्शन पॉजिटिव निकले हैं। उनके चौथे टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कुछ फटाफट सुर्खियां-
1.मैथ्स ट्रिक्स: चुटकी बजाते करें गुणा, निकालें वर्ग
2.बहुत जल्द रिलीज़ हो रही हैं बॉलिवुड की ये 13 बड़ी फिल्में, जानिए कहां देख पाएंगे आप इन्हें
3.पैरालिसिस के बाद भी झील से रोज प्लास्टिक निकालते हैं ये बुजुर्ग
4.कोरोना ने नौकरी छीनी तो किस्मत ने कर दिया मालामाल!
5.वीडियो: इसे कहते हैं ‘कोविड अम्ब्रेला’, रखेगा कोरोना संक्रमण से दूर?
6.कोरोना से जंग में योगदान, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दान किया प्लाज्मा
7.पेरेंट्स को हुआ कोरोना, महीने तक डॉ. ने रखा बच्चे को अपने पास-
इन सभी समाचारों को आप गूगल सर्च करके पढ़ सकते हैं. ये सभी समाचार रोचक भी हैं और ज्ञानवर्धक भी.
आशा है आपको सतरंगी समाचार की यह कड़ी भी पसंद आई होगी. आप भी कामेंट्स में विभिन्न रंगों के ऐसे अनोखे-रोचक-जागरूकता से ओतप्रोत सकारात्मक समाचार लिख सकते हैं.
अनूठा बयान-
मेड इन इंडिया के बिना पूरा नहीं होगा Corona vaccine का सपना
कोरोना महामारी के बीच चारों तरफ अभी कोरोना वैक्सीन की बात हो रही है। बात जब वैक्सीन की हो तो भारत का रोल काफी अहम हो जाता है। पिछले दिनों बिल गेट्स ने भी कहा था कि भारत की फार्मा कंपनियों कि ऐसी क्षमता है कि वह अपने देश के साथ-साथ पूरी दुनिया के लिए वैक्सीन तैयार कर सकती है। ऐसे में Is India the world’s vaccine capital? की चर्चा बहुत जोरों पर है। ऐसा क्यों कहा जा रहा है इसे समझने की कोशिश करते हैं।