कविता

6 व्यक्तिपरक कविताएँ

1.

ताउम्र परीक्षा

ऐसे मित्र भी हैं,
जो इस प्रत्याशा में
परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं
कि उनकी तैयारी पूरी नहीं हुई है !
..और शायद
ताउम्र होगी भी नहीं !
परीक्षा है अगर,
तो इसे देते रहना चाहिए,
पेपर लिखते रहना चाहिए !
इससे कम से कम
अभ्यास तो कायम होती है !

2.

इलेक्शन के बाद

महामारी जारी है….
हम घर से उतना ही
बाहर निकलें,
जितना कि नेता
‘इलेक्शन’ जीतने के बाद
घर से बाहर निकलते हैं !
क्यों कुछ गलत कहा ?
तो नाक पकड़ कर सॉरी !

3.

आरटीआई कर्म

लॉकडाउन में
आरटीआई कार्य
कुछ मंथर हो गयी थी,
परंतु डायरी में देखा-
अभी ‘सूचना आयोगों’ में
मेरे 122 आरटीआई केस पेंडिंग हैं !
यह आरटीआई आवेदन ही
मेरे माँ-बाप हैं !

4.

आदर्श गाँधी

यह ऐतिहासिक क्षेत्र
‘टीकापट्टी’
पूर्णिया और कटिहार
यानी दोनों जिले में फैले हैं !
यहाँ गाँधीजी आये थे
और गाँधीभक्तों की यहाँ
न केवल लम्बी फेहरिश्त है,
अपितु गाँधी के आदर्श में
जीवनदर्शन लिए हैं !

5.

बाढ़ के नीतीश कुमार

बिहार में महामारी और बाढ़,
फिर भी इहाँ
‘बाढ़’ के नीतीशे कुमार !
शायद यह स्लोगन बदल जाए
और यह कहा जाय-
बार-बार
नीतीशे कुमार !
क्या ठीक है ?
या झाकझिक है !

6.

दलाई लामा संदेश

प्रसन्नता यूँ ही नहीं आती,
खोजनी पड़ती है,
बनानी पड़ती है !
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने
कहा है–
‘खुशी पहले से तैयार नहीं मिलती !
ये हमें अपने कार्यों से ही बनानी पड़ती है !’

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.