कविता

तुम हो!

मेरी हर धडकती सांसों मे तुम हो!
पुष्पो कि महकती खुश्बू मे तुम हो!
कोयल के कुहू कुहू मे तुम हो!
शेर और शायरी में तुम हो!
खिलती हरियाली, नाजुक पोधै मे तुम हो!
आकाश में उड़ते,उन पंछियों सरसराहट मे तुम हो!
प्रणय कविताओं के वर्णन मे तुम हो!
चित्रकारों कि चित्रकारी मे तुम हो!
अर्धनारीश्वर कि मुरत में तुम हो!
सुरज कि किरनो मे तुम हो!
हर मौसम कि खास अदाओ मे तुम हो!
मेरी हर प्यारी सी मुस्कान मे तुम हो!
लगायी हुई लाली, और मिल मे तुम हो!
महकते कजरे मे,चूनर के रंगो मे तुम हो!
मेरी हर धडकती सांसों मे तुम हो!
मेरी शरमाने कि हरेक अदाओ मे तुम हो!
मेरे मन के गुनगुनाते गानों मे तुम ही तुम हो!
मुझ से लेकर तुम तक आ रही हवाओ मे तुम हो!
— निधि कुंवराणी

निधि कुंवराणी

कवयित्री निधि कुंवराणी बोटाद, गुजरात की रहने वाली है। उन्होंने अपना अनुस्नात "अंग्रेजी साहित्य" में किया हुआ है। और वो अंग्रेजी विश्वविद्यालय मे व्याख्याता भी रह चुकी है। उनकी रचनाये देश-विदेश की कई किताबों और पत्रिकाओं में भी छप चुकी है। और उनके साहित्य योगदान के लिए कहीं जगहों पर सम्मानित भी किया गया है।