सामाजिक

राखी’ माँग रही इंसाफ !

‘राखी’ माँग रही इंसाफ….वै से सोशल मीडिया में अनेक मुहिम चल रही हैं, किन्तु पिछले दिनों से एक ऐसी अभियान ने मुझे बाँधे रखा, जो यहाँ मैं प्रस्तुत कर रहा हूँ, यह मुझे सामाजिक अभियानों में न केवल सुंदरतम अभियान लगा, अपितु सामयिक मुहिम में सर्वोत्तम है यह अभियान-  #justice4राखियाँ

इस अभियान के अंतर्गत भाई ही बहनों की कलाइयों पर ‘रक्षा-सूत्र’ यानी राखी व रक्षा-बंधन बाँधते हैं।

इस अभियान के अभियंता 14 वर्षों से न केवल सहोदर बहनों को, अपितु धर्म बहनों को रक्षा-सूत्र बाँधते आ रहे हैं। मैं भी पिछले कई वर्षों से ऐसा ही करते आ रहा हूँ, पहले तो आस-पड़ोस वाले को भी यह अजीब लगता था, किन्तु अब सब ठीक है।

मैं सहमत हूँ, इस अभियान के विचारसंवाहक से । कोई बहन रक्षा करने के लिए भाइयों से क्यों आग्रह करे, यह तो भाइयों के दायित्व हैं, वे ही इस संबंध में पहल करें….. बिल्कुल ही यह अभियान काबिल-ए-तारीफ है।

जिन बहनों के सहोदर भाई नहीं हैं, ऐसी बहनों के लिए धर्म भाइयों को आगे आने ही होंगे। हम भाइयों को परंपरा तोड़ ऐसे अभियान को प्रोत्साहित करने चाहिए। शुक्रिया  #justice4rakhiyan

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.