भारत मां के लाल
नन्हे-नन्हे बालक हैं हम, गीत देश के गाएंगे,
आजादी के परवानों पर हम भी बलि-बलि जाएंगे.
भारत मां के लाल, हम भारत मां के लाल (2)-
1.आजादी के परवानों ने, देश प्रेम सिखलाया है
कैसे देश की रक्षा होगी, खुद करके दिखलाया है
पीठ नहीं दिखलानी रण में, हमको सबक सिखाया है
सीने पर गोली खाने का, मन में जोश जगाया है
अब तो हम जीतेंगे रण में, गीत जीत के गाएंगे,
आजादी के परवानों पर हम भी बलि-बलि जाएंगे.
भारत मां के लाल, हम भारत मां के लाल (2)-
2.हिम गिरि के हम वीर सिपाही. हम से जो टकराएगा,
हिम्मत तो करके देखे वो, चूर-चूर हो जाएगा,
आंख उठाकर देखे फिर वह, कुछ भी देख नहीं पाएगा,
आजादी का अर्थ सीखने, पास हमारे आएगा,
आजादी अक्षुण्ण रखने की हम मिसाल बन जाएंगे.
आजादी के परवानों पर हम भी बलि-बलि जाएंगे.
भारत मां के लाल, हम भारत मां के लाल (2)-
नन्हे-नन्हे बालक हैं हम, गीत देश के गाएंगे,
आजादी के परवानों पर हम भी बलि-बलि जाएंगे.
भारत मां के लाल, हम भारत मां के लाल (2)-
हमारी आवाज में भारत मां के लाल (गीत) का लिंक-
स्वतंत्रता दिवस की कोटिशः हार्दिक बधाइयां व शुभकामनाएं