संस्मरण

संगीत शिक्षिका

कटिहार ज़िले के एक प्रतिष्ठित कन्या उच्च विद्यालय में संगीत शिक्षिका सुश्री सरिता झा, जो अनुजासम तो है ही, साथ ही सहकर्मी भी है और अनौपचारिक विचारों को लेकर बेहद गम्भीर है।

विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस 2019 समारोह में उनकी निर्देशन में ‘वंदे मातरम’ पर छात्राओं के नृत्य-कार्यक्रम ने तो सभी को विस्मित कर दिया।

माननीय विधायक जी भी अवाक रह गए ! दरअसल, प्रस्तुति ही काफी आश्चर्यचकित करनेवाली थी। दोनों पुस्तक ‘पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद (शोध)’ और ‘लव इन डार्विन (नाट्य पटकथा)’ में से प्रकाशित गीतों के प्रसंगश: स्वर देने के लिए कार्य भी करने लगी हैं।

साथ ही कई विद्वानों को वे दोनों पुस्तक उपहारस्वरूप भेंट भी कर चुकी हैं। स्नेहिल आभार सरिता जी !

अनुजा, हम सब जहाँ हैं, वहाँ गंगा बहती भी है.. आपकी आवाज सचमुच में शानदार है, बिना साज के सुमधुर स्वर.. अपनी गीत बनाइये, लिखिए और इसे इसीतरह गाइये, तो और भी सोने पे सुहागा.. सचमुच में हर व्यक्ति कलाकार होते हैं !

यह आपका दूसरा ऑडिओक्लिप सुना.. अनगिनत बधाई और भविष्यार्थ स्वर्णिम शुभकामनाएँ, अनुजा !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.