6 विचारमहत्वशील क्षणिकाएँ
1.
अलगाव
कोरोना विपदा ने
कई दुश्मनों को
दोस्त बनाए,
पर कई दोस्त
मुझसे
अलग भी हो गए !
2.
बैकवर्ड
बचपन में
जब किसी के यहाँ
टीवी देखने जाता,
तब टीवी मालकिनों के
व्यवहार से
समझ जाता था
कि यह मेरा घर नहीं है
और मैं बैकवर्ड हूँ !
3.
पहेली
मुस्कराहट है एक
कमाल की पहेली.
जितना बताती है,
उनसे कहीं ज्यादा
छिपाती है !
4.
कन्हैया
अपने बच्चों को
‘कन्हैया’ बनानेवाली
मम्मियाँ
क्या अपने पति को
‘कन्हैया’ बना
देखना चाहेंगी ?
5.
निकट वास
बाँस की चास
और ‘बड़घरिया’ के
निकट का वास
कभी फलदायी नहीं होते !
एक ग्रामीण कहावत।
6.
वोटर
किसी पार्टी का
सदस्य नहीं हूँ,
पत्नीवाली नशा से भी मुक्त हूँ.
क्यों है नियोजित शिक्षकों हेतु
आचरण संहिता ?
पर ‘वोटर’ तो हूँ
और सिर्फ एक वोट ही
सरकार बचाने
और गिराने के लिए है काफी !