क्षणिका

7 हस्तांतरणीय क्षणिकाएँ

1.

अनुत्तरित

नेताजी के लापता-केस,
शास्त्रीजी के
संदेहास्पद मौत का
केस फ़ाइल बंद नहीं हुई है,
जो कि सीबीआई, रॉ
या अन्य एजेंसी भी
सुलझा नहीं पाए हैं?

2.

निंदक

आलोचना से
निंदक मत बनिए,
हर व्यक्ति
आपकी तरह
मजबूत नहीं है !

3.

एकांतता

हमारी स्थिति
जापानी तेल जैसी,
जिनका विज्ञापन
अकेले में निहारते लोग !
और उस रिंगकटर जैसी,
जिसे एकांत में लगाते हैं लोग !

4.

बेवफा सनम

मैं भी कृष्ण हूँ !
रंग कारे-साँवरे,
माँ का नाम यशोदा,
मौसी देवकी;
तो कई हैं मेरे साथ
‘बेवफ़ा सनम’ किए
कि अबतक
निपट कुँवारे योगी हूँ मैं !

5.

विरोध

जनसंख्या रोकने पर
विरोध क्यों ?
इसके लिए
‘विरोध’ नहीं,
‘निरोध’ की जरूरत है !

6.

पूजना

मनुओं द्वारा कृष्ण को अगर
विष्णु के अवतार
नहीं बनाए गए होते
यानी वह निपट ग्वाले होते,
तो क्या उसे
ब्राह्मण और क्षत्रिय पूजते ?

7.

हस्तक्षेप

फ़ेसबुक पर
यह व्यक्तिगत एकाउंट है,
किसी के बाप का नहीं,
फिर अन्य के द्वारा
हस्तक्षेप क्यों ?
इसपर हगूँ या मुतुं !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.