वृक्षों की भाषा
वृक्षों की भाषा को समझें
क्या कहते इनकी हरियाली
देकर अन्न-फल-दलहन-तिलहन,
पेड़ बढ़ाते है खुशहाली
हम जब हरे-भरे होते हैं
खुशहाली के होते वाहक
जग को अनगिन चीजें देते
कहलाते संसार के पालक.
वृक्षों की भाषा को समझें
क्या कहते इनकी हरियाली
देकर अन्न-फल-दलहन-तिलहन,
पेड़ बढ़ाते है खुशहाली
हम जब हरे-भरे होते हैं
खुशहाली के होते वाहक
जग को अनगिन चीजें देते
कहलाते संसार के पालक.