इतिहास पढ़ाया नहीं गया
भारत की जनता को अपना
इतिहास पढ़ाया नहीं गया
सम्राट अशोक औ चंद्र गुप्त
थे कौन बताया नहीं गया
बस क्रूर लुटेरों के वंशज
व्यापारी बनकर जो आए
वो थे महान और नीतिवान
बस हमें बताया यही गया
विक्रम संवत्सर क्या होता
लगता है भूल गए सारे
सूक्ष्मतम ईकाई समय की क्या
हैं नहीं जानते बेचारे
लेकिन दोषी हैं लोग नहीं
मैंकाले ने दी यह शिक्षा
बाबू बन कर काले गुलाम
रिश्वत लेकर देते भिक्षा
आ गया समय हमको मिलकर
इतिहास नया लिखना होगा
आँधी तूफान दूर कर के
आकाश नया लिखना होगा
— मनोज श्रीवास्तव