पढ़ाई पहले फिर मजदूरी
साक्षरता है सुख का सागर,
साक्षरता है स्नेह-समीर ,
साक्षरता है ज्ञान-उजाला,
साक्षरता है आनंद-नीर.
साक्षरता आंखों का नूर,
साक्षरता से दिल में बहार,
साक्षरता मस्तक का चंदन,
साक्षरता जीवन-उजियार.
करना है एक काम जरूरी,
पढ़ाई पहले फिर मजदूरी,
समय से पढ़ाई कर ही ली तो,
सफलता से फिर क्या दूरी!