समाचार

लिम्का रिकॉर्ड्स होल्डर अर्चना ने दोनों शिक्षकों को दी बधाई

लिम्का रिकॉर्ड्स होल्डर अर्चना ने दोनों शिक्षकों को दी बधाई ! जिले के दो शिक्षक डॉ. सदानंद पॉल और श्री विनोद कुमार को राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2019 प्राप्त हुए हैं। दोनों मनिहारी नगर पंचायत, कटिहार के विद्यालय से हैं। डॉ. पॉल +2 उच्च विद्यालय में और श्री विनोद मध्य विद्यालय में कार्यरत हैं । बिहार सरकार के शिक्षक पुरस्कार प्राप्त होने पर पर मनिहारी की लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड होल्डर सुश्री अर्चना कुमारी ने दोनों को शुभकामना दी है।

ध्यातव्य है, सदानंद पॉल के नाम विविध कीर्तिमान रिकॉर्ड्स बुक में दर्ज हैं यानी गिनीज बुक, लिम्का बुक, इंडिया बुक, तेलुगु बुक, बिहार बुक ऑफ रिकार्ड्स के साथ-साथ कई देशों के रिकार्ड्स बुक में उनके नाम से कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं तथा उन्हें उनके साहित्यिक कार्यों, सामाजिक कार्यों के कारण भी कई अवॉर्ड मिल चुके हैं। इसबार शिक्षा क्षेत्र में अवदान देने के कारण उन्हें राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2019 से नवाजा गया है। उनके कई शैक्षिक कृत्यों को लेकर शिक्षा विभाग, बिहार और केंद्र सरकार ने अधिनियम बनाए हैं । आरटीआई के माध्यम से डॉ. पॉल ने शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म करने को लेकर अनथक कार्य किये हैं, तो पत्र-पत्रिकाओं में इसे लेकर कई आर्टिकल्स लिखे हैं।

वहीं श्री विनोद कुमार ने विद्यालय में आश्चर्यजनक रूप से अनेक सुधारात्मक कार्य किए हैं यानी प्राप्त सरकारी राशि को विद्यालय के पुनरुद्धार के लिए सही इस्तेमाल किए हैं, तो छात्र, अभिभावक और शिक्षकों के बीच तारतम्य स्थापित करते रहे हैं । दोनों शिक्षकों के मिलनसार स्वभाव हैं । कुलमिलाकर दोनों शिक्षक इस पुरस्कार के असली हकदार हैं।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.