विविध

आशा ताई और कुछ क्षणिकाएँ

जिनकी गायिकी से स्वरकोकिला व भारतरत्न लता दी भी प्रायः अचम्भित हो जाती हैं ! हाँ, उनकी ही छोटी बहन आशा मंगेशकर उर्फ़ आशा गणपतराव भोंसले उर्फ़ आशा आर. डी. वर्मन उर्फ़ आशा ताई, जिन्हें ‘भारतरत्न’ छोड़कर सभी प्रकार के सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हो चुकी है–के जन्मदिवस पर इस महान गायिका ‘ताई’ को सादर नमन और शतायुजीवन एवं स्वस्थजीवन हेतु एतदर्थ शुभमंगलकामनाए !
●●
‘आशा’ ताई को जन्मदिवस की शुभकामनाएं सहित कुछ क्षणिकाएँ स्वतंत्ररूपेण यहाँ प्रस्तुत है, यथा-
चोर मचाये शोर
जब कोई ‘चोरनी’ हो
तो उसे पकड़ने में लगा दो जोर !
••••
कोई राजा के
16,000 पटरानियों
और महारानी के
5 पतियों को लेकर
नैतिकता की बात
क्यों नहीं करते हैं ?
••••
ऑफिस में महिलाओं के द्वारा
गैर-पुरुष कर्मियों के साथ
ठहाके लगाने से
उक्त महिला के पति को
चारित्रिक शुचिता की बात
कितनी पचेगी ?
••••
विद्यालय में कानाफूसी करनेवाले
शिक्षक-शिक्षिकाएँ को
‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’
की शुभमंगलकामनाएँ !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.