विविध

एलजीबीटी जीवन !

एलजीबीटी भी एक जीवन है… हम कितने नैतिक और चारित्रिक रूप से स्वस्थ हैं, जो दूसरों के ‘आचरण प्रमाण-पत्र’ बांटेंगे ! अगर हम ध्यान से सोचेंगे, तो हर व्यक्ति एलजीबीटी हैं । अगर दैहिक ताप 99.99% सही है, तो हर कुँवारा-कुँवारी एलजीबीटी है । विधवा, विधुर, तलाकशुदा भी एलजीबीटी हैं। किसी के पति अगर एक दिन के लिए भी उनके पास नहीं है, तो पत्नी एलजीबीटी हो जाती हैं।
उसी तरह पत्नी कहीं और जगह है, तो पति एलजीबीटी हो जाते हैं!
ऑफिस में महिलाओं के द्वारा गैर-पुरुष कर्मियों के साथ ठहाके लगाना, फिर कार्यालय में पुरुष सहकर्मियों के द्वारा गैर-महिला से वार्त्तालाप करना तक एलजीबीटी है। अगर इससे बचना है, तो अपने घर पर ही कैद रहिये और घरेलू यौन हिंसा का शिकार होइए ! हमारे किन्नर बन्धुओं के दैहिक ताप संभाले हाड़-मांस का देह अभिशप्त जीवन लिए जहाँ उनके लिए माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला शिरोधार्य है।
…. तो कोई राजा की कई हजार पटरानियों अथवा किसी महारानी के कई-कई पतियों को लेकर नैतिकता की बात क्यों नहीं करते हैं?
हम अगर हाड़-मांस के देहधारक हैं और उनमें वीर्य-रजवृत्ति भी शामिल है, तो सहमति से कोई बालिग कहाँ और किनके साथ सोता है, इसे लेकर किसी को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए !
धारा 377 कहता है कि जिस सेक्स में उत्पत्ति ना हो वह सेक्स अप्राकृतिक है, फिर तो मा. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि किसी को यह ऐतराज़ नहीं होना चाहिए कि दो बालिग अगर आपस में राजी-खुशी हो, तो किसी को काहे को गुरेज़ !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.