हे प्रभु मन अच्छा ही रखना
हम हैं छोटे फिर भी देखो,
महक हमारी जग महकाए,
जैसे छोटी सी इक कोयल,
चहक-चहक जग को चहकाए.
प्रभु ने अच्छा मन दे डाला,
सुमन हमारा नाम पड़ा,
हे प्रभु मन अच्छा ही रखना,
होगा यह उपकार बड़ा.
हम हैं छोटे फिर भी देखो,
महक हमारी जग महकाए,
जैसे छोटी सी इक कोयल,
चहक-चहक जग को चहकाए.
प्रभु ने अच्छा मन दे डाला,
सुमन हमारा नाम पड़ा,
हे प्रभु मन अच्छा ही रखना,
होगा यह उपकार बड़ा.
Comments are closed.
आयुर्वेद में कई समस्याओं के लिए फायदेमंद माना जाता है दगड़ फूल (पत्थर का फूल), जानें इसके लाभ
दगड़ फूल एक ऐसा पौधा होता है, जो अपने आप ही किसी पुरानी दीवार या खाली पथरीली जगह पर उग आते हैं। पत्थरों पर उगने की इनकी योग्यता के कारण ही इन्हें पत्थर फूल या पठार फूल या कल्पासी कहा जाता है। अंग्रेजी में इस फूल को ‘ब्लैक स्टोन’ कहते हैं। इसकी तेज खुश्बू के कारण कुछ लोग इसे मसाले में भी प्रयोग करते हैं। साधारण से दिखने वाले इस फूल में कई औषधीय गुण होते हैं, जिसके कारण इसे बहुत सारी आयुर्वेदिक औषधियों में प्रयोग किया जाता है। ये सूखे हुए मशरूम या सूखे हुए फूलों की तरह नजर आते हैं। दगड़ फूल में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण होते हैं और ये पुरुषों के गुप्त रोगों में भी बड़ा फायदेमंद माना जाता है
यह पाचन सही रहता है, किडनी की पथरी दूर करता है, दर्द दूर करने और त्वचा समस्याओं में लाभकारी है.