1.
ठिकाना
एक विवाहित स्त्री का
कहीं ठिकाना
यानी घर नहीं होती !
जब ससुराल में हो तो
ननद से परेशान
और
मायके में हो तो
भाभी से परेशान ?
2.
धोखा
हमेशा से ‘चाँद’ सी प्रेमिका ने
धोखा ही दी है,
इसबार प्रेमी विक्रम और प्रज्ञान
बकलम चंद्रयान टू
को धोखा दे दी,
तो हायतौबा क्यों ?
3.
बी. एड.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री के
गतवर्षीय
अजीबोगरीब बयान-
‘जिनको
नौकरी नहीं मिलती,
वे बी. एड. कर लेते हैं !’
4.
मोहतरम
वे देहरादून के
अच्छे स्टूडेंट रहे हैं !
सच्चे साहित्यकार हैं !
फिर भी बोल गैरवाजिब !
क्यों मोहतरम !
5.
छिद्रविज्ञान
शरीर में
सभी ‘छेद’ कीमती है,
किन्तु कुछ छेद
‘बेशकीमती’ है !
जिसके लिए
हम मानव ही नहीं,
पशु-पक्षी भी !
श्वसनछिद्र या…. !